सोना पहली बार 65 हजार के पार: 10 ग्राम का भाव पहुंचा 66 हजार 800 रुपए, चांदी प्रति किलो पहुंची 74,350

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 07 Mar 2024 11:21

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। दुनियाभर में आंशिक मंडी शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। इसके बाद भारत में सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को जयपुर के सराफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 66 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है। इसी तरह चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़ाकर 74 हजार 350 पर आ गई है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 66 हजार 800 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 62 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 52 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 41 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 74 हजार 350 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही भारत में भी सावे चल रहे हैं। इसकी वजह से बाजार में सोने और चांदी की काफी डिमांड है। यही कारण है कि सोने और चांदी की कीमत दिनों दिन बढ़ रही है। जिस पर फिलहाल अंकुश लगने की कम संभावना है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C