एसएमपीएस, प्राइमरी विंग में ’क्रय-विक्रय गतिविधि’का आयोजन

पंकज पोरवाल | 30 Nov 2021 03:30

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्री-प्राइमरी विंग में मंगलवार को विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देने हेतु फल - सब्जी क्रय-विक्रय गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा यूकेजी तक के छात्रों को अध्यापिकाओं के निर्देशन में दैनिक जीवन से संबंधित आवश्यक बातों को गतिविधियों द्वारा समझाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा ने छात्रों की उत्साहित भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें इसके महत्त्व से अवगत कराया। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, निर्देशक दिनेश शारदा ने भी बच्चों के साथ फल व सब्जी का मोल-तोल करते हुए किसी क्रेता की तरह अपनी सहभागिता दी और विद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सम्पूर्ण उपक्रम की सराहना की।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C