रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 20 Dec 2021 10:57

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जहाजपुर। कस्बे में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक हनुमान गेट विद्यालय के प्रांगण में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रधान सीता देवी गुर्जर के द्वारा किया गया। शिविर 6 दिन तक आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रभारी संगीता दाधीच ने बताया कि सरकारी स्कूलों की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के लिए अलग-अलग स्कूलों की 150 शिक्षिकाओं को 6 दिनों के शिविर में प्रशिक्षित कर आत्मरक्षा के गुर सिखाएं जा रहे है। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक शिक्षिकाओं को मार्शल आर्ट तकनीकी एवं विभिन्न प्रकार के पंच और बचाव के उपाय से संबंधित प्रशिक्षण देंगी। इस आयोजन के दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक, संदर्भ व्यक्ति हंसराज जैन, राम सिंह मीणा, पंकज शर्मा, दक्ष प्रशिक्षक बबली शर्मा, रेखा पोरवाल, देवकी तेजस्वी, अलका वैष्णव सहित ब्लॉक के 150 महिला संभागी उपस्थित थे इस दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन अमिता मूंदड़ा ने किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C