चरागाह भूमी में जारी किए पट्टे को निरस्त करने की मांग

महेन्द्र नागौरी | 27 Dec 2021 01:22

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत धुवाला के ग्राम करठा की चरागाह भूमी में पूर्व में पंचायत द्वारा जारी किए पट्टे को निरस्त किये जाने को लेकर आज करठा के ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया ।

  जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में करठा ग्राम के पारस, राजेन्द्र सिंह, कालू प्रजापत, दिनेश नाथ सहीत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि ग्राम करठा पटवार हल्का मोटा का खेड़ा ग्राम पंचायत धुवाला ग्राम में आराजी न 749,751 , 111 रकबा 1.0497 किस्म चारागाह भूमी है ,जो विद्यालय के सामने स्थित है जिस पर ग्राम पंचायत मोटा खेड़ा के पूर्व सरपंच द्वारा 24 दिसम्बर को उक्त चारागाह भूमी में लक्ष्मण लाल वल्द कालु लाल नट निवासी करठा के नाम अवैध तोर से पट्टा जारी कर दिया जो गेर कानूनी है। वर्तमान में उक्त आराजी पर निर्माण कार्य चल रहा है । गांव वालों के मना करने के बावजूद भी विपक्षी गाली-गलौज पर उतर आये है । ग्रामवासियों ने चारागाह भूमि पर निर्माण कार्य को बन्द कराने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया जाने के साथ ही जारी पट्टे को निरस्त किये जाने  और उक्त भूमि स्कूल के नाम किये जाने की मांग की है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C