बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें, स्कूल समय मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें

देवेन्द्र सिंह राणावत | 05 Jan 2022 10:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज।  प्रदेश में ऑमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे है। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। कोराना को लेकर हमे बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। हम मिलकर ही इस महामारी से लड़ सकते है,जिसमें सबका योगदान बेहद जरूरी है। अस्पतालों में इन दिनों खांसी जुकाम बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे है। ऐसे में एहतियात काफी जरूरी है। प्रशासन व चिकित्सा विभाग आमजन को वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक कर रहा है। प्रत्येक दिन को मेगा वैक्सीनेशन डे के रूप् में मानकर आमजन को वैक्सीनेट किया जा रहा है। ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे से बचा जा सकें। दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ टीम द्वारा भी आमजन से अपील करता है कि अनावश्यक भीड़ में न जांए, यथासंभव यात्रा टालें। मास्क पहनकर ही बाहर जांए मास्क से मुंह व नाक अच्छे से ढंककर रखे। बार बार हाथ धोते रहें अळवा सेनेटाइजर का उपयोग करें। मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की पालना अवश्य करें। शादी या मृत्यु संस्कार जरूरी होने पर आमंत्रितों की संख्या कम से कम रखें एंव कोविड नियमों की सख्ती से पालना करें। बच्चों को झुंड में खेलने की इजाजत न दे। बच्चों को स्कूल भेजते समय मास्क अवश्य दें और उन्हें स्कूल समय के दौरान लगातार मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क ही सबसे आसान और कारगर तरीका है। क्योंकि अब तक 12 साल से नीचे के बच्चों के लिए कोई वैक्सीन नही बनी है। खासकर बच्चों, बुजुगों, बीमार एंव गर्भवती महिलाओं का पूरा ध्यान रखें। मामलू सर्दी जुकाम बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाए किसी तरह की लापरवाही न बरतें। 


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C