शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: तीन संस्थान पर टीम ने दी दबिश, 2 सेम्पल जांच के लिए भेजे

महेन्द्र नागौरी | 07 Mar 2022 07:11

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले में मिलावटी खाद्दय सामग्री की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार दुवारा चलाये जारहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज स्वास्थ महकमा की टीम ने जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में विशेष जांच दल में शामिल गुलाबपुरा एसडीएम विकास मोहन भाटी, गिरदावर बंसन्ती लाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया द्वारा सोमवार को गुलाबपुरा क्षेत्र के रामपुरा आगुचा के 03 संस्थानों पर छापा मार कार्यवाही के चलते मिलावट खोरो में हड़कंप मच गया ।

  सीएमएचओ डॉ.मुस्ताक खान ने बताया कि विशेष जांच दल द्वारा भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे के रामपुरा आगुचा क्षेत्र के तीन संस्थान पर निरीक्षण करने पर मिलावट की शंका पाये जाने पर मेसर्स कोम्पास इंडिया फुड सर्विस प्रा.लि. केन्टीन हिन्दुस्तान जिंक, रामपुरा आगुचा, से युज्ड कुकिंग ऑयल, व मुंग दाल का नमुना लेकर 02 नमुने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाये गये । मेसर्स कोम्पास इंडिया फुड सर्विस प्रा.लि. केन्टीन हिन्दुस्तान जिंक, रामपुरा आगुचा,पर निरीक्षण करने पर तेल को बार-बार उपयोग में लिये जाने से इस तरह के तेल में फ्राई की गई सामाग्री को खाना मानव स्वास्थ्य के लिये हानी कारक है इसके साथ ही तेल को बायोडिजल या साबुन निमार्ण हेतु बेचने का प्रावधान है । जिसे फर्म द्वारा पुनः हाईवे व चाट पकोडी बनाने वालों को सस्ते दाम पर बेचा जाना पाया गया जो कि एफएसएसए एक्ट व लाईसेंस की शर्तों का भी उल्लघन हैं । मोके पर 25 किलोग्राम मुंग दाल को मिलावटी होने से सीज किया गया ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C