फिर से सुर्खियों में फूलियाकलां ग्राम पंचायत, भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम

किशन वैष्णव | 09 Jan 2023 02:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, फुलिया कलांग्राम पंचायत पिछले कुछ वर्षो से हमेशा किसी ना किसी कारण से सुर्खियो मे रहती है पंचायत के निर्माण कार्यो मे अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले उजागर भी हुये है व उनकी जांच भी विचाराधीन है।पंचायत आम चुनाव के बाद वार्ड पंचो द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के बाद कार्यवाहक सरपंच लक्ष्मी धोबी के कार्यकाल मे करवाये गये निर्माण कार्य के अनियमित भुगतान व चुनाव आचार संहिता मे किये गये नियम विरुद्ध भुगतान की शिकायत वार्ड पंच एवं ब्लाक कांग्रेस महासचिव ओमप्रकाश शिंघल ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को प्रेषित की थी। शिकायत की पत्रावली मे प्रकरण की जांच अन्य पंचायत समिति से करवाने का अनुमोदन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने पंचायत समिति हुरडा के सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी, सहायक विकास अधिकारी की जांच टीम का गठन कर जांच 7 दिवस मे प्रस्तुत करने का आदेश 1 दिसम्बर को जारी किया। उक्त की पालना में विकास अधिकारी पंचायत समिति हुरडा ने पत्रांक 1483-86 13 दिसम्बर को जारी कर जांच 21 दिसम्बर को किये जाने का आदेश दिया परन्तु किसी कारणवश नियत दिनांक को नही आने पर 27 दिसम्बर को उक्त जांच टीम ग्राम पंचायत मे जांच हेतु पहुंची। पंचायत समिति शाहपुरा की विकास अधिकारी सुनिता यादव के एक आदेश मे उक्त जांच टीम को सहयोग के लिए विजय बहादुर पाल सहायक अभियंता, संग्राम सिह को नियुक्त कर कटर मशीन व अन्य सामग्री के साथ उपस्थित रहने का जारी किया गया था परन्तु शाहपुरा की टीम नदारद रही। जांच टीम के द्वारा भुगतान किये गये मेजरमेंट बुक का अवलोकन पर पाया कि सहायक अभियंता या कनिष्ठ अभियंता के बिना हस्ताक्षर के भुगतान करना पाया। टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी जगदीश तिवाडी से बैठक रजिस्टर, प्रदर्शन बोर्ड के फोटो व टेन्डर फाईल मांगी परन्तु टीम को उपलब्ध नही करवाई गई।

ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पत्रावलीयां उपलब्ध नही करवाई गई जिसके बाद जांच टीम फिर जांच के लिए सोमवार को फूलियाकलां पहुंची जांच टीम में ज्योति प्रजापत, सहायक अभियंता ओमप्रकाश लाठी, सहायक लेखाधिकारी किशन पाटनी, शाहपुरा पंचायत समिति के सहायक अभियंता शिवबहादुर सिंह व ग्राम विकास अधिकारी युनुस मोहम्मद की उपस्थिति मे सीसी रोड के कटर मशीन से नमुने एकत्रित किये कार्यवाहक पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव जगदीश तिवाडी को भी उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया। लेकिन बाद दोनों नदारद रहे। शिकायत कर्ता के अनुसार कोरम रजिस्टर, टेन्डर फाईल व अन्य पत्रावलियां गडबडी की भारी आशंका के कारण उपलब्ध नहीं करवाई गई जांच अधुरी रहने से जांच टीम दुबारा आयेगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C