कावलास ग्राम पंचायत क्षेत्र में बिजली विभाग को बड़े हादसों का है इंतजार

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 15 Sep 2021 10:32

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - आसींद क्षेत्र के कावलास ग्राम पंचायत मोखमपुरा देवपुरा सहित कस्बे के आस-पास के कई गांवों व खेतों में फैला विद्युत लाइनों का झूलता जाल किसानों एवं ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। खेतों में जमीन से 6-7 फीट ऊंचाई पर झूल रहे थ्री फेज लाइन के नंगे तार हादसे को न्योता दे रहे है। किसानों को जुताई करते समय कपास तोड़ने या दवाई छिड़कने वक्त तार छूने का डर सताता रहता है। कुओं में पानी की कमी, खेतों में झूलती लाइनों से हादसे का डर और चाहे जब बिजली कटौती करने से किसानों के लिए फसले बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्षेत्र के कई किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के दावे के मुताबिक बिजली बराबर नहीं मिल रही है। क्षेत्र के कई स्थानों पर विद्युत केबल कटी-फटी और नंगे तार पुराने होने से बिजली आपूर्ति में व्यवधान पैदा कर रही है। शिकायत के बाद भी न तो विभाग के आला अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही कर्मचारी। बुधवार को भी थ्री फेज बिजली के तार हादसों का दे रहे हैं न्यूता। उधर अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार है, यह एक दिन की समस्या नहीं बल्कि रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C