राजस्थान के नए CM का फैसला कल, सामान्य वर्ग से हो सकता है नया मुख्यमंत्री

दैनिक भीलवाड़ा | 11 Dec 2023 03:03

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रही उठापटक कल यानी 12 दिसंबर को थम जाएगी। भाजपा ने सभी विधायकों को मंगलवार को बुलाया है। इस बैठक में शामिल होने के लिए ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह 10 बजे जयपुर आएंगे। वहीं, सरोज पांडे और विनोद तावड़े आज रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा कार्यालय में शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी। पहले विधायकों से वन-टु-वन बातचीत हो सकती है। लंच के बाद औपचारिक रूप से सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मप्र में ओबीसी वर्ग का मुख्यमंत्री बनाने के बाद यह माना जा रहा है कि राजस्थान में सामान्य वर्ग से किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के रूप में चौंकाने वाला नाम सामने आया है, इसलिए राजस्थान में भी यही उम्मीद की जा रही है। वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, बाबू सिंह राठौड़, जसवंत यादव, पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत और प्रहलाद गुंजल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बंगले पर सोमवार को भी पहुंचे। वहीं, वसुंधरा राजे के घर विधायकों के जुटने के सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं। उनका चेहरा ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। उसके बाद भी अगर कोई सोचता है कि मेरे चेहरे से पार्टी को वोट मिले हैं तो वह मुगालते में जरूर रह सकता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है। वैसे भी किसी को बुलाना और अपने समर्थन के लिए कहना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C