अनदेखी: स्कूल की छत लकड़ियों के सहारे, बैठने के लिए नहीं रहती जगह

दैनिक भीलवाड़ा | 24 Aug 2022 03:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा।आसींद उपखंड क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खातोला स्कूल की छत से बारिश के मौसम में पानी टपकता है। पूरी स्कूल की छत खस्ताहाल हो गई है। जिसको लकड़ियों के सहारे टिका रखा है। यह स्कूल 1962 में प्राथमिक स्कूल क्रमोन्नत हुई थी। 1984 में उच्च प्राथमिक बन गई। जिसके बाद विद्यालय में केवल तीन 4 कमरों का ही निर्माण हुआ। पुराने कमरों की अभी तक मरम्मत नहीं करवाई गई। जिसके चलते छत से कमरों में पानी टपक रहा है। बारिश के समय में स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं रहती।

कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्वेता ने बताया कि विद्यालय में कुल 152 प्रवेश छात्र है। 1 साल पहले भवन को तोड़ने का आदेश मिला था, लेकिन अभी तक विद्यालय भवन को नहीं तोड़ा गया। प्रशासन और विभागीय अनदेखी के चलते पिछले वर्ष 187 विद्यार्थियों का नामांकन था लेकिन इस वर्ष घटकर 152 विद्यार्थियों का नामांकन रह गया। समस्या के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी विद्यालय के भवन का निर्माण नहीं होने पर अपने बच्चों को निजी विद्यालय में भेजने पर मजबूर है। प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक का भी पद रिक्त है ,जिससे विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेल संबंधी सुविधाओं से छात्र पूरी तरह वंचित रहती हैं। विद्यालय में कुल 11 कमरे हैं जिसमें से चार कमरों में पानी टपकता है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C