निर्वाचन कार्य के प्रति गम्भीर लापरवाही बरतने पर बूथ लेवल अधिकारी निलम्बित

दैनिक भीलवाड़ा | 24 Aug 2022 04:05

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडाजिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आशीष मोदी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 180-भीलवाड़ा के मतदान केन्द्र संख्या-30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बापूनगर कमरा नम्बर 02 भीलवाडा के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी अनुराग शर्मा, कनिष्ठ सहायक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर भीलवाड़ा को मतदाता सूची में आधार नम्बर जोड़ने संबंधी कार्य में निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य के प्रति गम्भीर लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशो / निर्देशों की अवहेलना करने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण, अपील) नियम 1958 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए शर्मा, के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची में आधार नम्बर जोड़ने संबंधी कार्य में नगण्य कार्य किये जाने से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) भीलवाड़ा द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहे जाने पर निर्धारित दिनांक तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया एवं न ही कार्य में प्रगति की गयी। आदेश के तहत निलम्बन काल में अनुराग शर्मा, का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में किया गया है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C