श्वेतांबर पर्यूषण पर्व समापन पर हुई आदिनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

श्याम कंटालिया | 10 Sep 2021 06:43

 खमत खामना के साथ अनजाने में हुई गलती पर की क्षमा याचना

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,पारोली- श्वेतांबर जैन का आठवें दिन पर्युषण पर्व के तहत भक्तिमय वातावरण मे विविध कार्यक्रम हुए।आदिनाथ मंदिर मे श्वेतांबर जैन स्थानकवासियों की ओर से श्रावक श्राविकाओं ने क्षमा दिवस के रूप मे मनाया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति और वात्सल्य की गंगा बहा उठी, छोटे बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी ने उपवास रखे। महातप तथा महामंत्र का जाप, प्रवचन तथा प्रभावना वितरित हुई। समापन के मौके पर एक दूसरे से खमत खामणा मांगते हुए वर्ष भर मे जाने अंजाने मे किसी भी प्रकार की गलती के लिए क्षमा मांगी ।

पारोली श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष पुखराज संचेती ने बताया कि शाम को आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में पर्युषण पर विशेष अनुष्ठान किया गया। शास्त्र वाचन,प्रतिक्रमण के बाद शाम को महाआरती हुई। पर्युषण के समापन पर खमत खामणा कर एक दूसरे से साल भर मे अंजाने में हुई गलतियों पर क्षमा याचना की। इस मौके पर  अध्यक्ष पुखराज संचेती सरपंच शिमला देवी संचेती,घीसूलाल लाल गुगलिया, विनोद संचेती, भागचंद गुगलिया,दरियाव सिंह, दुर्गेश, पारस, अशोक सहित बड़ी संख्या में श्वेतांबर जैन समाज की महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C