ट्रोले की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोग एम्बुलेंस से नीचे नहीं उतार रहे शव

दैनिक भीलवाड़ा | 17 Sep 2022 07:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले में मांडल कस्बे में ट्रोले की चपेट में आई अधेड़ महिला की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। घटना शनिवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। महिला अपने पोते के साथ खेत पर जा रही थी। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों व समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर हंगामा कर दिया है। लोगों ने एम्बुलेंस में पड़े महिला के शव को बाहर निकालने से इंकार कर दिया है। मामले की सूचना के बाद मांडल पुलिस भी मोर्चरी पहुंच गई है। और लोगों ने समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। इधर, हादसे की सूचना के बाद मोर्चरी में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मांडल कस्बे में यूआईटी की ओर से सड़क के किनारे खुदाई करवाई जा रही है। ऐसे में सड़क पर यातायात में काफी परेशानी हो रही है। कई बार अधिकारियों को इस मामले में अवगत करवाने के बाद भी कोई सुविधा नहीं की गई। जिससे आए दिन यहां हादसे हो रहे है।

मांडल थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह मेजा हाल मांडल निवासी रामूदेवी माली उम्र 55 साल अपने पोते के साथ खेत पर जा रही थी। इस दौरान पंचायत कार्यालय के बाहर रामू देवी को एक ट्रोले ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस में मोर्चरी पहुंचा। और परिजनों को सूचना दी। अभी परिजन मोर्चरी के बाहर विरोध जता रहे है। और शव को एम्बुलेंस से बाहर नहीं निकाल रहे। ऐसे में लोगों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C