सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

dainik bhilwara | 13 Feb 2024 03:19

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक पर पीपलूंद के ग्राम वासियों ने भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए, वहीं राजनीतिक द्वेषपूर्ण गरीब ग्रामीण के नरेगा योजना में नाम नहीं जोड़ने के कारण सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। जिला कलेक्टर के नाम जहाजपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए सरपंच वेद प्रकाश को निलंबित किए जाने की मांग करी है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को फायदा मिले, इसके लिए गांव गांव जाकर प्रचार-प्रसार कर रही है योजना से आमजन को फायदा दिला रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के जिला महामंत्री एवं पीपलूंद सरपंच के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में गरीब, बेरोजगार का भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन करना चर्चा का विषय बन गया है।

ग्रामीणों ने बताया गया कि ग्राम पंचायत पीपलूंद में सरकार द्वारा चलाई जारी नरेगा योजना के तहत कुछ गांव में नरेगा के तहत कार्य चल रहे हैं परंतु ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं मेट की मिली भगत के चलते नरेगा के लिए कार्य करने के लिए उपयुक्त बेरोजगार, निर्धन श्रमिकों, का नाम नरेगा मस्टरोल में नहीं जोड़कर ऐसे व्यक्तियों का नाम जोड़ा जा रहा है जो बाहर रहते हैं, बाहर अन्य व्यवसाय में जुड़कर के कार्य कर रहे हैं। आपत्ति या विरोध किया जाता है तो सरपंच सचिव द्वारा धमकाया जाता है। झूठ मुकदमा मे फसाने की धमकियां सरपंच द्वारा दी जाती है नरेगा कार्य में जमकर के फर्जी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C